Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सकरी नदी पर पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कहा पुल नहीं तो वोट नहीं

609

गिरिडीह। चुनाव के दौरान बड़े बड़े वादों के बाद भी गावां प्रखंड के कई इलाके आज भी विकास से अछूते हैं। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है। हालांकि अब लोगों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में चेरवा के ग्रामीणों ने सड़क व सकरी नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और मांगे पूरी नही होने पर वोट बहिष्कार का एलान करते हुए कहा कि पुल नहीं, वोट भी नहीं।

बताया जाता है कि सेरुआ पंचायत के चेरवा गांव तक पहुंचने के लिए लोगों को सकरी नदी से होकर गुजरना पड़ता है। बरसात के समय में नदी में पानी आ जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ता है। यह नदी आधा दर्जन से अधिक गांवों को तिसरी प्रखंड से जोड़ती है।

sawad sansar

ग्रामीणों ने कहा कि पुल व सड़क निर्माण को लेकर वे लोग सांसद-विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई पहल नहीं हुई। विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसलिए इस बार पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया है। वहीं मुखिया गुरुसहाय रविदास ने कहा कि पुल व सड़क नहीं होने के कारण इलाज के अभाव में गांव के 2-3 लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने सांसद और विधायक से इस मुद्दे पर पहल करने की मांग की।

प्रदर्शन में पूर्व मुखिया भीम रविदास, गंगा यादव, नागेश्वर यादव, दिनेश कुमार दास, ब्रह्मदेव यादव, रामसहाय यादव, दिनेश यादव, शंकर पंडित, राजेन्द्र रविदास, सहदेव यादव, बासुदेव रविदास, शंकर प्रजापति आदि शामिल थे।

Comments are closed.