Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सऊदी अरब में प्रवासी मजदूर की मौत मामले की विधायक जयराम महतो ने की निष्पक्ष जांच की मांग।

0 84

गिरिडीह। डुमरी प्रखंड के दुधपनिया के रहने वाले प्रवासी मजदूर विजय कुमार महतो की सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से जहां क्षेत्र में गहरा शोक है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने भारतीय दूतावास, झारखंड के राज्यपाल और गिरिडीह डीसी को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

बताया जाता है कि मृतक विजय कुमार महतो, हुंडई इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर वे कार्यस्थल पर सामग्री एकत्र करने गए थे, इसी दौरान स्थानीय पुलिस किसी अभियान में फायरिंग कर रही थी। इसी क्रम में गलती से पुलिस की गोली विजय कुमार महतो को लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान 24 अक्टूबर को उनकी मृत्यु हो गई।

sawad sansar

मरने से पूर्व विजय कुमार महतो ने अपनी पत्नी को भेजे गए वॉइस नोट में कहा था कि पुलिस किसी और पर गोली चला रही थी, लेकिन गलती से गोली मुझे लग गई।

मामले को लेकर विधायक जयराम महतो ने अपने पत्र में कहा है कि “यह एक दर्दनाक और गंभीर मामला है। भारतीय दूतावास इस घटना की पूरी निष्पक्ष जांच कराए,

 

मृतक का पार्थिव शरीर शीघ्र भारत लाने की व्यवस्था करे,

और शोकग्रस्त परिवार को कानूनी व वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाए।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.