Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

संदेहास्पद स्थिति में घर पर मिला जिला आपूर्ति कार्यालय के आदेशपाल का शव

अत्यधिक मात्रा में करता था शराब का सेवन, पत्नी छोड़कर चली गई थी मायके, दोपहर तक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

469

गिरिडीह : गिरिडीह जिला आपूर्ति कार्यालय में अस्थाई आदेशपाल 40 वर्षीय विजय कुमार का शव बुधवार को उसके कर्बला रोड स्थित आवास में संदेहास्पद स्थिति में मिला। मृतक का शव उसके घर के जिस कमरे में जमीन पर पड़ा था, उसी के बगल में दूसरे कमरे में बेड पर स्लाइन की बोतल भी टंगी हई थी। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस दौरान धनबाद में रहने वाले मृतक के भाई के साथ साथ जिला आपूर्ति कार्यालय के कर्मियो को भी मामले की जानकारी दे दी गई।

WhatsApp Image 2024-06-12 at 16.40.02

मृतक विजय कुमार जिला आपूर्ति कार्यालय में कार्यरत था और बहुत ही ज्यादा शराब का सेवन करता था। विजय के शराब पीने की बुरी लत के कारण ही उसकी पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी। घर पर मृतक अकेला ही रहता था और हर रोज ड्यूटी के लिए जाता था। बताया जाता है कि बुधवार को जब उसके घर का दरवाजा दोपहर तक नहीं खुला, तो आसपास के लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी। नगर थाना पुलिस के मौके पर पहुंचने पर घर के मेन गेट का ताला तोड़ा गया। दरवाजा खुलने के बाद पुलिस के साथ जब स्थानीय लोग अंदर गए तो देखा की विजय का शव कमरे में जमीन पर पड़ा हुआ है। वहीं दूसरे कमरे की जमीन पर खून के धब्बे पड़े हुए थे। विजय के सर के पिछले हिस्से में चोट के निशान भी थे।

शुरुआती जांच के दौरान पुलिस ने भी शराब के अत्यधिक सेवन के कारण ही विजय की मौत होने की आशंका जाहिर की है। माना जा रहा है कि देर रात शराब के नशे में विजय जब दूसरे कमरे में गया होगा तो संभवतः चौकी से टक्कर होने के कारण गिर गया और सर के पिछले हिस्से में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई होगी। हालांकि पुलिस ने विजय की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलने की बात कही है।

Comments are closed.