Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

संकल्प संस्था द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर का मनाया गया छठा स्थापना दिवस

सेंटर द्वारा स्पॉन्सर किए हुए चार बच्चों को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानित

371

गिरिडीह। जमशेदपुर की संस्था संकल्प द्वारा शीतलपुर में संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर का छठा स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। इस दौरान अपने-अपने विद्यालय के परीक्षा में अत्यंत उत्कृष्ट प्राप्तांक प्राप्त करने के लिए संकल्प द्वारा स्पॉन्सर किए हुए चार बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सोमनाथ केसरी, साहित्यकार प्रभाकर कुमार, शिक्षिका पूजा कुमारी, काजल कुमारी, निरिती केसरी, शिवानी कुमारी, दीपाली कुमारी ने संयुक्त रूप से केक काटकर की। मौके पर सेंटर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की।

मौके पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सोमनाथ केसरी ने बताया कि संस्था के द्वारा आदिवासी और दलित समुदाय के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर चला रही है। जिसमें पढ़ने वाले चार बच्चे अत्यंत ही पिछड़ी स्थिति से आते हैं। संस्था के द्वारा उनका नामांकन प्राइवेट स्कूल में कराने के साथ ही पढ़ाई का सारा खर्च भी वहन करती है। कहा कि परीक्षा में पवन कुमार ने 99.4 प्रतिशत, प्रभा कुमारी ने 94.5 प्रतिशत, कुमकुम कुमारी ने 84 प्रतिशत, व अंजू कुमारी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने अपने विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए स्कूल बैग प्रदान सम्मानित किया गया।

साहित्यकार प्रभाकर ने बताया की लाइब्रेरी से जुड़ना बच्चों के लिए अत्यंत ही आवश्यक है। संकल्प बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छा काम कर रही है और सामाजिक बदलाव की दिशा में संकल्प का यह प्रयास मिल का पत्थर साबित होगा।

Comments are closed.