श्री सम्मेद शिखर तीर्थ करने आए मध्य प्रदेश के श्रद्धालु की हार्ट अटैक से हुई मौत
मधुवन श्मशान घाट में किया गया अंतिम संस्कार


गिरिडीह। विश्व प्रसिद्ध तीर्थक्षेतर श्री सम्मेद शिखरजी मधुबन में दर्शन के लिए परिवार के साथ आएं मध्य प्रदेश के दमोह निवासी 70 वर्षाय तीर्थयात्री रमेश चंद जैन की हार्टअटैक से मौत हो गई । मृतक अपने परिवार के साथ मधुवन स्थित गाजियाबाद भवन, श्री दिगंबर जैन तेरापंती कोठी के कमरा नंबर-5 में रुके हुए थे। पारसनाथ पर्वत पर भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन करने के लिए परिवार के साथ निकले थे। गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे चोपड़ा कुंड के समीप अचानक गिर गए। उनके साथ चल रहे भतीजे अभिषेक जैन ने उन्हें डोली से गंधर नाला तक लाया, जहां से उन्हें बाइक से नीचे उतारा गया। मधुबन पहुंचने पर गुणायतन के सहयोग से उन्हें पीरटांड़ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई।
इस दौरान गुणायतन के सुभाष जैन, बाल ब्रह्मचारी, सुनीता दीदी, पारस जैन ने कागजी कार्यवाही करने के बाद शव का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट ले गए। जहां उनके भतीजे ने मुखाग्नि दी। इस दौरान तीर्थक्षेत्र कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा, सत्येंद्र जैन, बीसपंथी कोठी के प्रबंधक कपिल चौगुले सहित समाज के कई लोग परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे हुए थे।

Comments are closed.