Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

श्री रामकृष्ण डीएवी पब्लिक स्कूल में हुआ रन फॉर डीएवी का आयोजन

विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

0 67

गिरिडीह। जिले के सरिया में संचालित श्री रामकृष्ण डीएवी पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर रविवार की सुबह रन फॉर डीएवी का आयोजन किया गया। जिसमें सकूल के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा ने पुष्प गुच्छ देकर बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर अनुराधा कुमारी का स्वागत किया।


दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सैमराज ने पहला, सौरव यादव ने दूसरा तथा रवि कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में खुशी कुमारी ने पहला, रिया रानी ने दूसरा और कुमकुम कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मौके पर अतिथियों ने शिल्ड देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

sawad sansar

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री सिन्हा ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा सत्य, अहिंसा, शांति, एकता एवं सेवा की शिक्षा, स्वास्थ्य के क्रियान्वयन संदेश देते रहे। कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शारीरिक फिटनेस, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रीय मूल्यों के महत्व पर जोर देना था।

मौके पर शिक्षक अनिल कुमार, पी झा, इन्देश चौबे, एसके मिश्रा, देव्यांश तिवारी, उमा शर्मा, शम्मी कुमारी सहित सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.