श्री महावीर कुटिया मंदिर समिति का हुआ पूर्णगठन, राजेश जालान एक बार फिर बने अध्यक्ष
समिति के सभी आठ पदों के लिए आए थे एक एक आवेदन पत्र


गिरिडीह। शहर के श्री महावीर कुटिया मंदिर समिति की 2025-27 के लिए नई समिति गठन गुरुवार को किया गया। समिति के सभी 8 पदों पर सर्वसहमति से निर्विरोध पदाधिकारियों का चयन किया। इस दौरान राजेश जालान एक बार फिर समिति के अध्यक्ष चुने गए। वहीं सचिव प्रकाश खंडेलवाल चुने गए। इस क्रम में प्रभाष केडिया व अमित अग्रवाल उपाध्यक्ष, स्टेशन रोड के रहने वाले मुकेश जालान और अमित बसईवाला सहसचिव, संतोष गोयनका कोषाध्यक्ष तथा पूनित टिबरेवाल सहकोषाध्यक्ष चुने गए।
मौके पर मौजूद बतौर चुनाव पदाधिकारी अनिल भूदौलिया ने बताया कि समिति के सभी आठ पदों के लिए एक-एक आवेदन प्राप्त हुए थे। इसलिए वर्ष 2025-27 के लिए सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया गया। इस दौरान समिति के लोगों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Comments are closed.