शिवम फैक्ट्री में गैस की चपेट में आने से मजदूर की मौत
परिजनों व स्थानीय लोगों ने किया फैक्ट्री का गेट जाम


गिरिडीह। सदर प्रखंड के उदनाबाद पंचायत स्थित शिवम फैक्ट्री में कार्यरत 26 वर्षीय मजदूर अरुण कुमार तांती की मौत हो गई। वह नाइट ड्यूटी पर था और बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर किसी प्रकार के जहरीले गैस की चपेट में आने के कारण ही उसकी मौत हुई है। गैस लगने के बाद वह अकबका कर दौड़ कर बाहर निकला और गिर गया। जहां उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ साथ उप प्रमुख सौरव कुमार, नरेश यादव, बसंत तांती, राजेश तांती, बबुआ ताती, राजा साव सहित काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री के गेट पर शव को रखकर जाम कर दिया है।
इधर फैक्ट्री का घंटों गेट जाम करने के बाद भी अब तक फैक्ट्री प्रबंधन के तरफ से कोई वार्ता के नहीं आए थे। फिलहाल स्थानीय पुलिस ग्रामीणों को समझाने के साथ ही फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता कर रही है।

Comments are closed.