शिवम क्लिनिक में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, 63 यूनिट किया गया रक्त संग्रह


गिरिडीह। डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी और रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से शनिवार को शिवम क्लिनिक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अस्पताल कर्मियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। वहीं कई युवक – युवतियों ने पहली बार रक्तदान किया। इस दौरान कुल 63 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। बताया गया कि शिवम क्लिनिक के डायरेक्टर डॉक्टर इंदिरा सिंह के प्रयास से हर साल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। ताकि गिरिडीह जिला में रक्त की कमी ना हो सके।

मौके पर डॉक्टर इंदिरा सिंह ने कहा कि अस्पताल में हर साल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है। बताया कि डिलीवरी के दौरान कई महिलाओं को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। इस परिस्थिति में जिले में रक्त की समस्या ना हो इसको ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। वहीं रेड क्रॉस के पूर्व चेयरमैन मदन लाल विश्वकर्मा, वाइस चैयरमेन डॉ तारकनाथ देव ने डॉक्टर इंदिरा सिंह सहित और तमाम अस्पताल के चिकित्सक कर्मी और रक्तदान करने वाले लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से जिले में निश्चित तौर पर ब्लड की कमी को दूर किया जा सकता है।
शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर एसके सिंह, डॉक्टर साकेत कुमार, डॉक्टर स्मिता कुमारी, डॉक्टर एनके सिंह, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, पाल दा, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर सोहेल अख्तर, संजीत कुमार, सुधीर कुमार, अनु कुमारी समेत रेड क्रॉस के अन्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.