Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी के मौके पर पूजा पंडालों में उमड़ा आस्था को सैलाब

भक्तों ने श्रद्धा भाव से की मां शक्ति के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना कई दुर्गा मंडपों में पूजा के लिए भक्तों को घंटो लाइन में रहना पड़ा खड़ा

0 79

गिरिडीह। शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी पूजा के मौके पर मंगलवार को गिरिडीह के विभिन्न पूजा पंडालों और मंडपों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सभी दुर्गा स्थानों में अष्टमी पूजन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। इस दौरान जहां पूजा समितियों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ मां शक्ति के आठवें स्वरूप माता महागौरी की पूजा अर्चना की गई। वहीं भक्तों ने भी घंटों लाईन में लगकर पूरी श्रद्धा के साथ मां शक्ति पूजा अर्चना की।

sawad sansar

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में अष्टमी पूजा को लेकर उत्साह देखने लायक थी। मंगलवार को अहले सुबह से ही शहर के करीब दो दर्जन से अधिक पूजा पंडालों और मंडपों में भक्तो की भीड़ उमड़ने लगी थी। इस दौरान माता के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे भक्तो ने अटूट आस्था के साथ माता का आह्वान किया और माता को चुनरी व नारियल अर्पण किया।

इस दौरान शहर के आईसीआर रोड स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, छोटकी दुर्गा मंडा, बरगंडा सार्वजनिक काली मंडा, सिहोडीह दुर्गा मंडप, एकाडेमी स्थित सुरो सुंदरी इंस्टिच्यूट पूजा पंडाल, बरगंडा सांस्कृतिक क्लब, बाभनटोली दुर्गा मंडप, पुलिस लाईन दुर्गा मंडप, पचंबा सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप, बोड़ो दुर्गा पूजा समिति, अलकापुरी दुर्गा पूजा समिति, भंडारीडीह दुर्गा मंडप, शास्त्री नगर दुर्गा मंडप, बरमसिया दुर्गा मंडप, रक्षित बाबू दुर्गा मंडप, विजय इंस्टिच्युट दुर्गा पूजा समिति, श्रीश्री मां आदि शक्ति दुर्गा पूजा समिति बीबीसी रोड, सीसीएल क्षेत्र के बनियाडीह दुर्गा मंडप, पपरवाटांड़ दुर्गा मंडप, पचम्बा गढ मुहल्ला दुर्गा मंडप के अलावे शहर के विभिन्न पुजा पंडालों व मंडपों में पूजा के लिए भक्तों की लंबी कतार लगाी हुई थी।

खासकर सदियों से मां शक्ति के रूप में पूजे जा रहे मंडपों में शामिल श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, छोटकी दुर्गा मंडा, बरगंडा सार्वजनिक काली मंडा, पचंबा गढ़ मुहल्ला दुर्गा मंडप सहित अन्य मंडपों में भक्तों को घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.