Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शांति भवन आश्रम के समीप हुई अपोलो डायग्नोसिस सेंटर की शुरूआत

आश्रम की साध्वी ने विधिवत् रूप से किया उद्घाटन

309

गिरिडीह। बढ़ती बीमारियों के इस दौर में लोगों में उचित डायग्नोसिस रिपोर्ट को लेकर संशय बना रहता है। ऐसे में लोगों को अच्छे डायग्नोसिस सेंटर की आवश्यकता महसूस होती है। इसी क्रम में शहर के मकतपुर स्थित शांति भवन के पास बुधवार को उच्च स्तरीय अपोलो डायग्नोसिस सेंटर की शुरूआत की गई। जिसका उद्घाटन शांति भवन आश्रम की साध्वी माता अनीता बाई समेत अन्य साध्वियों ने वैदिक मंत्रोच्चरण के बीच फीता काटकर की।

sawad sansar

अपोलो डायग्नोसिस सेंटर के संचालक आशीष शर्मा के साथ सेंटर के टेक्नीशियन अमन मिश्रा ने बताया कि अपोलो उच्च स्तर की तकनीक के साथ जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराता है। कहा कि अपोलो के जांच रिपोर्ट की कीमत कुछ अधिक है, लेकिन अपोलो में जांच होने के बाद किसी मरीज को फिर कही और जांच कराने की जरूरत नहीं पड़ती। क्योंकि बायोप्सी से लेकर अन्य जांच सैंपल लेकर उसे पहले गिरिडीह में रिफाइन किया जाता है और जरूरत पड़ने पर फिर उसे बाहर भेजा जाता है। अमन मिश्रा ने बताया कि गिरिडीह में सेंटर खुलने के बाद अब लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Comments are closed.