Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शहादत दिवस पर याद किए गए जननायक महेंद्र सिंह, श्रद्धांजली देने उमड़ा जनसैलाब

जनता के लिए जारी रहेगी लड़ाई: दीपांकर भट्टाचार्य

27

गिरिडीह। जननायक महेन्द्र सिंह के 20वंे शहादत दिवस के मौके पर गुरुवार को बगोदर में एक बार फिर लाल झंडे की लहर देखने का मिली। बगोदर के बस स्टेंड ग्राउंड में आयोजित शहादत दिवस में महेंद्र सिंह के समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आयोजन स्थल से लेकर उनके पैतृक गांव खंभरा लाल झंडे से पटा हुआ था। शहादत दिवस कार्यक्रम की शुरुआत उनके गांव खम्भरा से हुआ। जहां माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव मनोज भगत, पूर्व विधायक और उनके बेटे विनोद सिंह, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व विधायक राजकुमार यादव समेत कई वामपंथी नेताओं ने जननायक महेन्द्र सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। जिसके बाद खंभरा से समर्थकों का हुजूम जुलुश की शक्ल में बगोदर मैदान पहुंचा।

सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि लाल झंडे के समर्थकों को परेशान होने की जरूरत नहीं। चुनाव हारे है, जनता का स्नेह नहीं। क्योंकि जनता जानती है कि उनके अधिकार के लिए माले ही लड़ाई लड़ती रही है। कहा कि बगोदर शुरू से लाल झंडे का गढ़ रहा है और हारना और जितना चुनाव में लगा रहता है, लेकिन कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के साथ ही लोकतंत्र के लिए लड़ाई जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम को निरसा विधायक अरूप चटर्जी के साथ पूर्व विधायक राजकुमार यादव और बिनोद सिंह समेत कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

Comments are closed.