Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शहर के बजरंग चौक में गैस सिलेंडर रिफलिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट

तीन महिला समेत चार झुलसे, दो की हालत गंभीर

321

गिरिडीह। शहर के बजरंग चौक स्थित किचन गैस दुकान में गुरुवार की देर शाम को सिलेंडर में गैस रिफलिंग के क्रम में सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन महिला सहित चार लोग जख्मी हो गए। घायलों में दुकान संचालक अनिल गुप्ता और उनका बेटा अमन गुप्ता, मंजू देवी के अलावे दो महिला शामिल है। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए शहर के एक नर्सिंग होम में चल रहा है। जहां एक महिला और अमन गुप्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार शहर के बजरंग चौक के किचन गैस सेंटर नामक गैस सिलेंडर दुकान में एक सिलेंडर में गैस भरा जा रहा था। इसी दौरान गर्मी के कारण गैस सिलेंडर भरने के क्रम में तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने के साथ ही इलाके में अफरा तफरी का माहोल हो गया और लोग इधर उधर भागने लगे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव में जुटते हुए सभी को अस्पताल पहुंचाया।

Comments are closed.