Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

व्यवहार न्यायलय में हुआ विशेष लोक अदालत का आयोजन

चैक बाउंस और बिजली विभाग से जुड़े 360 मामलों का हुआ निष्पादन

248

गिरिडीह। व्यवहार न्यायलय में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला एंव सत्र न्यायधीश मनोज कुमार प्रसाद के नेत्तृव में हुए इस विशेष लोक अदालत में सात पीठों का गठन किया गया। इस दौरान प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश के साथ विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सोमन बिश्नोई और न्यायिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में बिजली विभाग और चेक बांउस मामले में 360 मामलों का निष्पादन किया गया। जबकि 52 लाख 41 हजार का राजस्व भी बिजली विभाग को पक्षकारों से मिला। सात पीठों में इस विशेष लोक अदालत के दौरान बिजली विभाग के 236 मामलों निपटारे के साथ उसे खत्म कर दिया गया। जबकि सात लाख 17 हजार जुर्माना समेत विभाग को पक्षकारों के जरिए हासिल हुआ। वहीं चेक बांउस एनआईए एक्ट के भी 27 मामलों को निपटारा किया गया। इस दौरान 27 लाख 48 हजार भी सुलहनीय राशि हासिल किया गया।

मौके पर प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश मनोज कुमार प्रसाद और सचिव सोनम बिश्नोई ने कहा कि इस बार विशेष लोक अदालत काफी बेहतर रहा। क्योंकि कम वक्त पर चेक बाउंस और बिजली विभाग से जुड़े 360 मामलों का निष्पादन किया गया। कहा कि लोगों को अनावश्यक मुकदमों से राहत भी मिला। लोक अदालत को सफल बनाने में पैनल सदस्य दिलीप कुमार समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारियों की भूमिका खास रही।

Comments are closed.