विहिप व बजरंग दल ने आखाड़ा समितियों के साथ की बैठक, हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा श्रीराम जन्मोत्सव
बड़ा चौक पर होगा आखाड़े और झांकी का प्रदर्शन


गिरिडीह। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के द्वारा मंगलवार को शहर के विभिन्न रामनवमी अखाड़ा समितियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से हर्षोल्लास के साथ रामनवमी पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में मौजूद विभिन्न अखाड़ा समिति के लोगों ने अपने अपने विचार रखें। मौके पर विहिप के विभाग मंत्री अनुप यादव कहा कि इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ महारामनवमी का पर्व मनाया जायेगा। विभिन्न आखाड़ा समिति अपने अपने झांकी को लेकर बड़ा चौक पहुंचेगे और खेल का भी प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के जिला सह मंत्री शिवपुजन कुमार, जिला सह संयोजक गुड्डू यादव, प्रशासनिक प्रमुख अरूण वर्णवाल, समस्ता प्रमुख गौतम कुमार, सह धर्म प्रसारक आशीष रजक, नगर उपाध्यक्ष ज्योति शाह, पंकज कंधवे, मिथुन चंद्रवशी, राहुल, अजय चौहान, दिलीप यादव के अलावे अखाड़ा समिति से प्रताप गुप्ता, जितेन्द्र चौधरी, संतोष गुप्ता, अशोक कुमार, अनिल शर्मा, रंजित यादव, अमित कुमार, दीपक यादव, विजय कुमार, फलेशर यादव, अनिल दास, दुर्याेधन दास, वजीर दास, पवन यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

Comments are closed.