Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

विश्व मलेरिया दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

लोगों को मलेरिया से बचाव व सुरक्षा को लेकर किया सजग

29

गिरिडीह। विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर शुक्रवार को सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। लोगों को मलेरिया से बचाव, सुरक्षा और उसके प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रैली में सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा के अलावे डॉ. रवि महर्षि, डॉ. कमलेश्वर प्रसाद, मोहम्मद नदीम, स्वास्थ्य कर्मी आलोक सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मियों के अलावे सहिया और एएनएम शामिल हुई और शहर के टॉवर चौक, कालीबाड़ी चौक, मकतपुर चौक सहित मुख्य मार्गो को भ्रमण किया।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने कहा, कि विश्व मलेरिया दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को मलेरिया से सुरक्षा और बचाव के प्रति जागरूक करना है। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार में सुधार लाकर मलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण पाना है। उन्होंने बताया कि मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में जरूरी और त्वरित कार्रवाई को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। हमें ग्राम स्तर तक मलेरिया उन्मूलन के लिए कार्य करना होगा ताकि इसे जड़ से समाप्त किया जा सके। कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 2030 तक मलेरिया उन्मूलन का वैश्विक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Comments are closed.