Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

विश्वकर्मा समाज ने किया विश्वकर्मा जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन

नगर विकास मंत्री ने विधिवत् रूप से किया विश्वकर्मा भवन का उद्घाटन, कहा संपूर्ण समाज के निर्माण में विश्वकर्मा समाज को निभाना है अहम योगदान

173

गिरिडीह। विश्वकर्मा समाज की ओर से रविवार को कमरशाली स्थित धोबिया अहरी में समाज के प्रस्तावित मंदिर स्थल में भगवान विश्वकर्मा की जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर नवनिर्मित विश्वकर्मा भवन का उद्घाटन सूबे के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, गिरिडीह के पूर्व एसपी आईपीएस दीपक कुमार शर्मा, सेवानिवृत डीएसपी संजय राणा के साथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा, प्रदेश महासचिव देवकी राणा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर और दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने समाज की एकजुटता पर खुशी जताते हुए कहा कि आज ये देखकर गर्व महसूस हो रहा है कि गिरिडीह में विश्वकर्मा समाज में एकता दिख रही है। कहा कि इस एकता को ऐसे ही बनाए रखना है। क्योंकि इसी एकजुटता के कारण सदर विधायक से लेकर मंत्री बनकर राज्य की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने समाज में शिक्षा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कहा कि इसी शिक्षा के कारण बिश्वकर्मां समाज में आईपीएस दीपक शर्मा बने, वहीं संजय राणा जैसे डीएसपी भी तैयार हुए। कहा कि विश्वकर्मा समाज को ये समझना जरूरी है कि वो शिल्पकार भगवान के समाज से जाने जाते हैं और उन्हें संपूर्ण समाज का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना है।

समारोह को पूर्व एसपी दीपक कुमार शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा, प्रदेश महासचिव देवकी राणा ने भी संबोधित किया। जयंती समारोह में आजसू नेत्री प्रियंका शर्मा, संदीप राणा, भाजपा नेत्री उषा कुमारी, देवनाथ राणा समेत समाज के काफी संख्या में लोग शामिल थे।

Comments are closed.