Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

विधायक जयराम महतो ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, राज्यपाल ने की शिरकत

मैट्रिक और इंटर के विभिन्न संकाय के टॉपरों को किया सम्मानित, बांटे शिक्षण समाग्री

51

गिरिडीह। डुमरी विधायक जयराम महतो के द्वारा मंगलवार को नावाडीह स्टेडियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने मैट्रिक और इंटर के विभिन्न संकायों के टॉपर को लैपटॉप, टैब, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल संतोष गंगवार ने डुमरी विधायक जयराम महतो के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि का काम ही जनता की समस्याओं को दूर करना और विकास को दिशा प्रदान करना होता है। कहा कि शिक्षा को बढावा देने के लिए डुमरी विधायक ने जिस प्रकार से अपने वेतन की राशि से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया है वह काफी सराहनीय है।

इधर कार्यक्रम के दौरान पीएनडी जैन उच्च विद्यालय की मैट्रिक टॉपर बरखा भदानी को राज्यपाल ने पुरस्कार स्वरूप टैब प्रदान किया। साथ ही राज्यपाल और विधायक जयराम महतो ने मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बरखा को सम्मानित किया। वही सुरेन्द्र कुमार और रिया जायसवाल को ट्रॉफी, बैग, पुस्तक, कलम एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।

 

अपना वेतन बच्चों के लिए खर्च करने वाले पहले विधायक हैं जयराम महतो

इस कार्यक्रम से उत्साहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन ने विधायक के इस पहल को शिक्षा के स्तर में सुधार की दिशा में पहला कदम बताते हुए कहा कि अपने वेतन की राशि बच्चों के लिए खर्च करने वाले जयराम महतो संभवतः पहले विधायक हैं। वहीं विज्ञान शिक्षक देवेश कुमार देव ने विधायक जयराम महतो के इस कदम को सराहनीय बताया और कहा कि एक शिक्षित जनप्रतिनिधि के रूप में जयराम महतो शिक्षा के क्षेत्र की बारीकियों को समझते हैं और समस्या का समाधान भी करते हैं।

Comments are closed.