Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

विधायक कल्पना सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर आठ चलंत चिकित्सा वाहन को किया रवाना

बेंगाबाद, गांडेय और पीरटांड़ के 160 गांव के ग्रामीणों को होगा लाभ

72

गिरिडीह। गांडेय विधायक कल्पना सोरेन बुधवार गांडेय पहुंची जहां निशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन करने के बाद वे बेंगाबाद पहुंची और आठ मोबाइल एम्बुलेंस यूनिट का उद्घाटन करते हुए रवाना किया। इस दौरान उनके साथ जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा, झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, महासचिव महालाल सोरेन, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह के अलावे डीडीसी स्मृति कुमारी, सिविल सर्जन डॉक्टर शिव प्रसाद मिश्रा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। स्वास्थ विभाग और हंस फाउंडेशन के बीच हुए एमओयू के बाद बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां विधायक कल्पना सोरेन ने आठ मोबाइल एम्बुलेंस यूनिट को हरी झंडी दिखाकर व फीता काटकर जिले के बेंगाबाद, गांडेय और पीरटांड़ के 160 गांव के लिए मोबाइल एम्बुलेंस यूनिट को रवाना की। इस दौरान हंस फाउंडेशन के साथ सरिया मंे किडनी मरीजों के लिए नए डायलेसिस यूनिट खोलने को लेकर भी एमओयू हुआ।

मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि गिरिडीह के 106 गांव के लोगो को स्वास्थ्य सुविधाए देने के उद्देश्य से ही हंस संस्था के साथ एमओयू किया गया है। जिसका सुखद परिणाम आने वाले समय में दिखेगा। कहा कि झारखंड के हेमंत सरकार का प्रयास है कि अगर कोई जरुरतमंद बीमार हो तो उसे परेशानी नहीं उठाना पड़े, बल्कि मोबाइल एम्बुलेंस यूनिट उन तक पहुंचकर सेवा बहाल करें। बताया कि मोबाइल यूनिट में एक डॉक्टर के साथ पारा मेडिकल कर्मी और जरूरत की सभी तरह की दवाईया मौजूद रहेगी।

Comments are closed.