Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

विधानसभा चुनाव को लेकर जेएलकेएम ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

डुमरी से मंत्री बेबी देवी को टक्कर देंगे जेएलकेएम अध्यक्ष जयराम महतो

175

गिरिडीह। झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है। पार्टी स्तर पर अब तक संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी नही की गई है। हालांकि इन सबके बीच गुरुवार को कलश स्थापन के मौके पर युवा नेता जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। गिरिडीह के डुमरी व जमुआ सहित 6 विधानसभा सीट से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। जिसमें डुमरी विधानसभा से स्वयं पार्टी के अध्यक्ष जयराम महतो इलाके के टाइगर रह चुके स्व0 जगरन्नाथ हमतो की पत्नी व झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार गिरिडीह के डुमरी से जहां जयराम महतो स्वयं चुनाव लड़ेंगे। वहीं जमुआ विधानसभा से रोहित दास के नाम की घोषणा की गई है। जबकि मोतीलाल सरकार को राजमहल, दमयंती मुंडा को तमाड़, प्रेम मार्डी को सरायकेला व प्रीति राज को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है।

Comments are closed.