वर्ल्ड टूर पर निकली स्पैनिश महिला से दुमका में गैंग रेप, सदन में गूंजा मामला
पति के साथ बाइक पर निकली है महिला, हंसडीहा थाना क्षेत्र का मामला, तीन हिरासत में


रांची : झारखण्ड की उप राजधानी दुमका से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरी दुनिया के सामने झारखण्ड को शर्मसार कर दिया है. अपने पति के साथ बाइक से वर्ल्ड टूर पर निकली एक स्पैनिश महिला से दुमका में गैंग रेप की घटना सामने आई है. पुलिस ने हालांकि इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है, पर मामला काफी गंभीर है और इसकी गूँज आज झारखण्ड के सदन में भी सुनाई पडी. बजट सत्र के अंतिम दिन इस शर्मनाक मामले पर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला और जम कर हंगामा किया.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला स्पेन की रहने वाली है और अपने पति के साथ बाइक पर ही वर्ल्ड टूर पर निकली है. शुक्रवार की रात ये दोनों दुमका होते हुए भागलपुर की और जा रहे थे. रात अधिक हो जाने पर दोनों ने हंसडीहा के पास ही अपना टेंट लगाया और आराम करने लगे. तभी रात के करीब 12 बजे वहाँ आस – पास के कुछ युवक पहुंचे और महिला के पति को बंधक बना कर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पीताम्बर सिंह देर रात ही मौकाए वारदात पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. बहरहाल माला काफी गंभीर है और आने वाले दिनों में झारखण्ड की राजनीति में इसकी गूँज भी सुनाई देगी. इसकी बानगी आज सदन में दिख भी गई है.
