Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

वन विभाग ने कई छोटे बड़े बैरल सुरंगों को किया जमींदोज

548

गिरिडीह। जिले के गावां वन प्रक्षेत्र अंतर्गत असुरहड्डी के जंगलों में संचालित अवैध छोटे बड़े बैरल खदान के सुरंगों को वन विभाग की टीम द्वारा लोकाय थाना की पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन द्वारा जमींदोज किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए गावां वनप्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त जंगल में अवैध बैरल पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उक्त छोटे बड़े सुरंगों को जेसीबी मशीन के माध्यम से ध्वस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि वन भूमि पर किसी प्रकार का भी अवैध उत्खनन होने नहीं दिया जाएगा। वहीं अपराधियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

sawad sansar

इस कार्रवाई में लोकाई थाना के एसआई सतीश कुमार, वन परिसर पदाधिकारी पवन कुमार चौधरी, उप वन परिसर पदाधिकारी सुनील हेंब्रम, राजेंद्र प्रसाद, हीरालाल पंडित, आलोक मोहन पांडेय, बमशंकर वर्मा समेत लोकाई थाना सशस्त्र पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।

Comments are closed.