वन विभाग की टीम ने चकरदाहा में संचालित अवैध आरामील में किया छापेमारी
करीब एक लाख की लकड़ी किया गया जप्त
गिरिडीह। वन विभाग के द्वारा शुक्रवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चकरदाहा में संचालित दो आरा मिल में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान करीब एक लाख की लकड़ी जप्त की गई। इस दौरान दोनो आरामील से शीशम, गम्हार, अकेसिया, लिपटस, कटहल प्रजाति का लकड़ी जप्त करने के साथ ही वन विभाग के कर्मियों ने आरामील को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। छापेमारी टीम में वन क्षेत्र पदाधिकारी, प्रभारी वनपाल दिवाकर कुमार, वनरक्षी पप्पू शर्मा, छोटू दास, रोहित पंडित, संदीप मिश्र, शक्ति मंडल, बिनोद कुमार, बबीता कुमारी, आशीष रंजन, दाऊद आलम, रंजन शर्मा शामिल थे।
Comments are closed.