Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

वनभूमि की जमीन पर किया जा रहा है अतिक्रमण, रेंजर ने दिए जांच के आदेश

296

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड अंतर्गत घूटिया बिट कार्यालय के अंतर्गत कारी पहरी गांव में जंगल भूमि पर वनविभाग के कर्मी और अधिकारी की हड़ताल का फायदा उठाकर स्थानीय डुल्लू नामक व्यक्ति द्वारा वनभूमि का बड़ा भूभाग अतिक्रमण किया जा रहा है। कुछ दिनों से पक्का मकान ईट छड़ से दिन के उजाले में धडल्ले से बनाया जा रहा है। बता दें की करिहरी पुल के समीप सड़क किनारे स्थित वनभूमि पर पक्का आवास का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी को दिया गया। वहीं मकान बना रहे व्यक्ति ने कहा कि मेरा घर नही है। इसलिए सड़क किनारे रहने के लिए जंगल में बना रहे है।

इधर वन विभाग के रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के अनुसार वहां के कुछ लोगों का कहना है कि उक्त जमीन में कार्य हो रहा है फॉरेस्ट के अंदर है या बाहर है। तत्काल वहां के वनरक्षी को आदेश दे दिया हूं उक्त जमीन में कार्य हो रहे तुरंत जांच कर कानून कार्यवाही किया जाए।

Comments are closed.