लोगों के सहयोग से मुफ्फसिल थाना पुलिस ने एटीएम से पैसे उड़ाने वाले युवक को दबोचा
एटीएम में टेप लगाकर करता था लोगों के पैसे की चोरी

गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने लोगों के सहयोग से एक शातिर अपराधी को दबोचने में सफल रही। गिरफ्तार युवक आनंद रवानी धनबाद का रहने वाला है और तीन साथियों के सहयोग से एटीएम में टेप लगाकर निकाले गए पैसे की चोरी कर भागता था।
बताया जाता है कि गिरफ्तार आनंद रवानी अपने तीनो साथियो के साथ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर के समिप स्थित एक एटीएम के समीप खड़ा था। उसने पहले से ही एटीएम में ब्लैक टेप लगा रखा था। इसी बीच एक व्यक्ति ज़ब एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा और एटीएम से पैसे निकालने लगा तो नही निकला। वो बगल के दूसरे एटीएम में चला गया।



इसी दौरान उसके मोबाइल में दस हजार ट्रांजेक्शन का मेसेज आने के बाद वो सक्रिय हुआ। वह दौड़ कर पहले वाले एटीएम में पहुंचा। इस बीच एटीएम से रूपये निकाल रहे आनंद रवानी ने उक्त व्यक्ति को देखकर भागने लगा। जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने हल्ला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनंद को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान उसके साथी फ़रार होने में सफल रहे।
इधर सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आनंद को गिरफ्तार कर ले गई। फिलहाल पुलिस आनंद से पूछताछ कर रही है।
