लोकसभा व गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक
बाजार समिति स्थित वज्रगृह व मतगणना हॉल का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिडीह। कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगो की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान डीसी ने सभी कोषांगों की समीक्षा की और निर्वाचन को लेकर की गई तैयारियों के बाबत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उनके कार्य दायित्व के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही निर्वाचन को लेकर सभी तैयारियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने आदर्श आचार संहिता कोषांग की समीक्षा करते हुए कहा कि एमसीसी से संबंधित मामले आते है तो उसका उचित रिकॉर्ड रखें और सी-विजिल के माध्यम से उन सभी का समाधान सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा अभ्यर्थी व्यय लेखा कोषांग की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को सुनियोजित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। डाक मत कोषांग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने डाक मत पत्र से मतदान होनेवाले प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की तथा अबतक कितने लोगों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है, उसकी जानकारी ली तथा कई दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक के बाद डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने डीडीसी दीपक दुबे, एसी, डीएसओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ पचंबा रोड स्थित बाजार समिति में वज्रगृह एवं मतगणना हॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना को लेकर तैयारी संबंधि कई दिशा निर्देश भी दिए।
बैठक में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त, निर्वाची पदाधिकारी, गांडेय विधानसभा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, डाक, मत पत्र, कोषांग, वरीय, नोडल कार्मिक कोषांग और पदाधिकारी, आदर्श आचार संहिता कोषांग, नोडल पदाधिकारी, अभ्यर्थी कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, जिला नियंत्रण कोषांग समेत निर्वाचन के कई अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.