Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आर एस एस की बैठक में चन्द्रप्रकाश चौधरी पर बरसे कार्यकर्त्ता, नाराजगी खुल कर आई सामने

संघ के प्रांत प्रचारक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री के अलावे कई हुए शामिल गिरिडीह से आजसू सांसद के कार्यकाल को लेकर जाहिर की गई नाराजगी

0 604

गिरिडीह। लोकसभा आम चुनाव को लेकर जहां भाजपा के द्वारा अब तक झारखंड के गिरिडीह, धनबाद व चतरा को छोड़कर सभी सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। हालांकि गिरिडीह, धनबाद व चतरा से प्रत्याशियों के नामों को लेकर जहां चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं शुक्रवार को आरएसएस समन्वय समिति की बैठक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में की गई। लोकसभा चुनाव से पूर्व सतारूढ़ दल और आरएसएस की यह बैठक कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

बैठक में आरएसएस के प्रांत प्रचारक गोपाल जी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश, धनबाद सांसद पीएन सिंह के साथ ही धनबाद, बोकारो, गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा के वर्तमान सांसद, निवर्तमान सांसद व विधायक के साथ उक्त चारों जिले के आरएसएस के पदाधिकारियांे के अलावे अनुशांगिक इकाई भाजपा, विहिप, बजरंग दल के पदाधिकारी मौजूद थे।

सूत्रों की माने तो आरएसएस और भाजपा के संयुक्त समन्वय समिति की बैठक में गिरिडीह लोकसभा सीट को लेकर आजसू के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के कार्यकाल पर कड़ी नाराजगी भी जाहिर की गई है। भाजपाईयों के साथ साथ स्वयं सेवकों ने भी आजसू के सांसद के कार्यकाल को लेकर नाराजगी जताई है। बैठक के दौरान उक्त जिलों के विधानसभा को लेकर भी चर्चा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.