लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से अधिवक्ता भवन में किया गया स्वीप कार्यक्रम
उपायुक्त ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए किया प्रोत्साहित
गिरिडीह। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता को लेकर अधिवक्ता संघ भवन में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी सहित कई अधिकारी शामिल हुए और बार एसोसिएशन के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नूकांत सहित अन्य प्रतिनिधियों को स्वीप से जुड़े दायित्वों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों व अन्य कर्मियों को भी मतदाता प्रतिज्ञा शपथ पाठ कराया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री लकड़ा ने स्वीप एक्टिविटी के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में मैं सत्यापित मतदाता हूँ एवं मैं मतदान हेतु तैयार हूँ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् मतदाता अपने मतदान केन्द्र में जाकर या वोटर हेल्पलाईन के माध्यम से अपना एवं अपने परिवार के अन्य अर्हतायुक्त व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवा या जांच कर सकते है। कहा कि जांच के क्रम में किसी व्यक्ति या उनके परिवार के अन्य अर्हतायुक्त व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नही है तो वे अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए प्रपत्र 6 में आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान मतदाताओं से संबंधित कई अहम जानकारियां दी गई। इस दौरान उपायुक्त ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया कैंपेन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि आगमी लोकसभा चुनाव 2024 में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।