Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

लोकसभा चुनाव को लेकर मधुबन में भाजपा ने किया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

सांसद के उपेक्षात्मक रवैये से नाराज भाजपाईयों ने किया हंगामा, सांसद के आश्वासन के बाद शांत हुए कार्यकर्ता भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जीत सुनिश्चित करने का किया अहवान

283

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को जैन समाज के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर मधुबन के मध्य लोक भवन में भाजपा के द्वारा विधानसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत कार्यकताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया। एक दिवसीय सम्मेलन में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, प्रकाश सेठ, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, विभाकर पांडेय, श्याम गुप्ता, संदीप डंगाईच, सुभाष सिन्हा, महिला मोर्चा की नेत्री प्रो0 विनीता कुमारी समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पूरी सक्रियता के साथ एनडीए प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर प्रोत्साहित किया गया। हालांकि गिरिडीह लोकसभा से पुनः चन्द्रप्रकाश चौधरी को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज चल रहे कुछ भाजपाईयों ने सांसद पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हंगामा किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने हंगामा कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाते हुए शांत कराया।

इधर सम्मेलन के बाद सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा के इस सम्मेलन के बाद अब भाजपा और एनडीए एकजुट हो चुका है। कही कोई नारागाजी नही है। इस दौरान सांसद चौधरी ने गांडेय उपचुनाव की प्रत्याशी कल्पना सोरेन के द्वारा केन्द्र सरकार पर फंड को लेकर लगाए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के फंड के बलबूते ही झारखंड की नैया इंडी गठबंधन की सरकार पार लगा रही है। कहा कि जितने भी फंड दिए गए है उसका भी इंडी गठबंधन की सरकार ने घोटाला कर दिया है। इस दौरान उन्होंने सदर विधायक पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक उन्हें कमजोर न समझे।

सम्मेलन में नगर अध्यक्ष हरबिन्दर सिंह बग्गा, बिवेश जालान, दारा हाजरा, शरद भक्त, दीपक पंडित, संतोष गुप्ता, रंजीत बरनवाल, अरविंद बरनवाल, श्याम गुप्ता, मनोज संघाई, ज्योतिश शर्मा, समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

Comments are closed.