Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

लोकसभा के बाद अब झारखंड में नगर निकाय चुनाव की बारी, तैयारी शुरु

जुलाई के बाद कभी भी हो सकते हैं चुनाव, पिछड़ा वर्ग आयोग ने ट्रिपल टेस्ट की शुरू की प्रक्रिया

383

गिरिडीह : ये वर्ष झारखण्ड के लोगों के लिए पूरी तरह से चुनावी वर्ष साबित होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव अभी संपन्न हुए ही हैं की अब झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा. 6 जून को आचार संहिता ख़त्म होते ही नगर निकायों के चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

लोकसभा के बाद अब झारखंड में नगर निकाय चुनाव की बारी, तैयारी शुरु

दरअसल झारखण्ड में नगर निकायों के चुनाव पहले से ही लंबित हैं. आरक्षण को लेकर ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया होनी है और इसके लिए माननीय उच्च न्यायालय ने भी राज्य सरकार को सख्त निर्देश दिए हैं. ट्रिपल टेस्ट की जिम्मेदारी पिछड़ा आयोग को जाती है. सरकार ने ट्रिपल टेस्ट की जिम्मेदारी पिछड़ा आयोग को सौंपी है। आयोग ने मध्य प्रदेश का दौरा कर एक सर्वेक्षण भी किया है. आयोग जल्द ही सरकार के पास जाकर इस संबंध में रिपोर्ट सौंपेगा. हाईकोर्ट ने भी सरकार को नगर निगम चुनाव कराने का निर्देश दिया है.

लोकसभा के बाद अब झारखंड में नगर निकाय चुनाव की बारी, तैयारी शुरु

सूत्रों की मानें तो ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया जुलाई तक पूरी हो जाएगी. ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया जुलाई तक पूरी होने की उम्मीद है। इसके बाद सरकार तय करेगी कि चुनाव कब होंगे. इस मामले में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद पहले ही कह चुके हैं कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर ट्रिपल टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। वार्डों का आरक्षण जनसंख्या, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति को ध्यान में रखकर किया जाएगा। ट्रिपल टेस्ट के लिए आयोग को अब सरकार के निर्देश का इंतज़ार है. सरकार की अनुमति मिलते ही 15 दिनों में ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद 48 नगर निकायों के विभिन्न वार्डों की पहचान कर रिपोर्ट दी जाएगी कि कौन से वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित होंगे और कौन से नहीं.

 

Comments are closed.