लॉटरी और कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने की कार्रवाई
शहर के मकतपुर से अवैध लॉटरी के साथ दो युवक गिरफ्तार डुमरी में कोयला लोड ट्रक को किया जब्त, एक गिरफ्तार
गिरिडीह। अवैध कारोबार को लेकर सख्त गिरिडीह पुलिस ने एक ही दिन में लॉटरी और कोयला के खिलाफ कारवाई करते हुए अवैध व्यापार जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में पुलिस ने बिती रात छापेमारी करते हुए अवैध लॉटरी के टिकट के कारोबार से जुड़े शहर के मकतपुर रोड से अमित जायसवाल नामक युवक सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उक्त लोगों के पास से बड़े पैमाने पर लॉटरी जब्त किया है।
वहीं दूसरी तरफ कोयले के अवैध कारोबार को लेकर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने सोमवार की सुबह एक ट्रक जब्त किया है। जब्त ट्रक में करीब 30 टन कच्चा कोयला लोड है। डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने कोयला लोड ट्रक को डुमरी के कुलगो टोल प्लाजा के पास जब्त किया। जब्त ट्रक में करीब 15 लाख से अधिक का अवैध कच्चा कोयला लोड है और धनबाद से बिहार जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस ने इसे जब्त किया। जानकारी के अनुसार ट्रक के साथ ट्रक चालक बिहार के मोतिहारी निवासी सुनील साह को भी गिरफ्तार किया है।
Comments are closed.