Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

लेदा में आयोजित भाजपा के जनसभा में इंडी गठबंधन पर बरसे बाबूलाल मंराडी

कहा भ्रष्टाचार करने वाले हर एक नेताओं का जेल जाना तय

323

गिरिडीह। कोडरमा संसदीय क्षेत्र के गिरिडीह जिला के लेदा भरकट्ठा में शुक्रवार को भाजपा के द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के प्रर्देश अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी, केन्द्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, भाजपा विधायक और प्रतिपक्ष नेता अमर बाउरी, गांडेय उपचुनाव के प्रत्याशी दिलीप वर्मा सहित कई भाजपाई शामिल हुए। हेलिकॉप्टर से जनसभा में शामिल होने के लिए पहुंचे बाबूलाल मरांडी व प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी का भाजपाईयों ने जोरदार ढंग से स्वागत किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी ने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि अब देश सिर्फ मोदी को देखना चाहता है। कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार आने के बाद जेल से बाहर घूम रहा हर एक भष्ट्राचारी अंदर होगा। क्योंकि जनता ने मोदी सरकार पर भरोषा किया है। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन के नेता दुसरे कार्यकाल से ही परेशान हो गए है, अभी तो तीसरा कार्यकाल बाकी है। कहा कि कोडरमा समेत राज्य के 14 लोस और गांडेय उपचुनाव में कमल का खिलना तय है। विपक्ष पूरी ताकत भी लगा दे, तो वो सफल नहीं होने वाला।

जनसभा को प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, जमुआ विधायक केदार हाजरा के अलावे गांडेय प्रत्याशी दिलीप वर्मा, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।

Comments are closed.