Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

लंगटा बाबा स्टील द्वारा वृहद रक्तदान शिविर: 105 यूनिट रक्त संग्रह

लंगटा बाबा स्टील का समाज के प्रति एक छोटा सा योगदान : मोहन साहू

61

गिरिडीह: लंगटा बाबा स्टील समूह ने अपने निदेशक अभिषेक कुमार के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। फैक्ट्री परिसर में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ समूह के चेयरमैन मोहन साहू और प्रबंध निदेशक सूरज गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। शिविर की शुरुआत निदेशक अभिषेक कुमार ने स्वयं रक्तदान करके की, जिसके बाद कंपनी के मार्केटिंग अधिकारी हिमांशु प्रियदर्शी सहित अन्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 105 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

चेयरमैन मोहन साहू ने कहा, “यह लंगटा बाबा स्टील का समाज के प्रति एक छोटा सा योगदान है। गिरिडीह में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को रक्त की कमी से जूझना पड़ता है। हमारा यह प्रयास ऐसी समस्याओं को दूर करने की दिशा में एक कदम है।”

लंगटा बाबा स्टील का समाज के प्रति एक छोटा सा योगदान : मोहन साहू
लंगटा बाबा स्टील का समाज के प्रति एक छोटा सा योगदान : मोहन साहू

 

रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद कुमार ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा, “लंगटा बाबा स्टील का यह प्रयास सराहनीय है। यदि सभी संस्थान इसी तरह रक्तदान शिविरों में योगदान दें, तो रक्त की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सकता है।”

शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सोहेल और उनकी टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही। यह आयोजन न केवल सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण है, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक सशक्त माध्यम बना।

Comments are closed.