लंगटा बाबा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में विदाई समारोह का हुआ आयोजन
विद्यालय को प्लस टू करने की उठी मांग, कांग्रेस नेता ने दिया आश्वासन


गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जमुआ विधानसभा के पूर्व विधायक चंद्रिका महथा के पुत्र कांग्रेसी नेता अनिल चौधरी मौजूद थे। वहीं मंच का संचालन शिक्षक ब्रजेश कुमार, छात्रा निशु कुमारी ने किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत, बाल विवाह, झारखंडी नृत्य, दहेज प्रथा, मोटिवेशनल नाटक, हास्य नाटक की प्रस्तुति की। इस दौरान सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान कार्यक्रम में दसवीं क्लास के छात्राओं ने विद्यालय को प्लस टू करने की मांग उठाई। ताकि छात्रों को आगे प्लस टू की पढ़ाई करने की सुविधा उपलब्ध हो सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने छात्रों के मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी मांगों से झारखंड सरकार को अवगत कराने का पूरा प्रयास करेंगे। ताकि जल्द से जल्द विद्यालय को प्लस टू बनाया जा सकें। उन्होंने कहा कि जमुआ विधानसभा में एक भी महिला कॉलेज नहीं है और न ही एक भी प्लस टू लेबल की बालिका विद्यालय है। जिसके कारण क्षेत्र की बच्चियां दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ देती है। वहीं प्रधानाध्यापक बसंत कुमार साहू ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी हम लोग विदाई समारोह मना रहे हैं। यह पल बहुत ही भावुक पल है और उन्होंने भी छात्राओं की मांगों का समर्थन करते हुए विद्यालय को प्लस टू करने की मांग की।
मौके पर शिक्षक मुकेश कुमार यादव, भोला कुमार पांडे, प्रदीप कुमार, बुलबुल, रीना वर्मा, सुषमा रानी राय, प्रदीप कुमार, एसएमसी अध्यक्ष मधुबाला पाठक के अलावा, आदेश पाल सुलोचना देवी एवं लक्ष्मण टुडू के अलावा अभिभावक एवं सैकड़ो छात्राओं की उपस्थित थे।

Comments are closed.