रोटरी ने मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन कर नये सत्र की की शुरूआत, 3 यूनिट हुआ रक्त संग्रह
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस एवं चार्टेड अकाउंटेंट दिवस पर कई चिकित्सक व सीए हुए सम्मानित


गिरिडीह। रोटरी क्लब के द्वारा मंगलवार को नये सत्र 2025-26 की शुरूआत रोटरी नेत्र चिकित्सालय में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन कर की गई। शिविर का उद्घाटन रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के पूर्व जिलापाल शिव प्रकाश बगड़िया ने फीता काटकर किया। वहीं शिविर में रोटरी के पदाधिकारियों सहित अन्य युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए और 53 यूनिट रक्त संग्रह किया।

इस दौरान क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पीयूष मुसद्दी, सचिव रोहित जैन, गुणवंत सिंह मोंगिया, अमित अग्रवाल, अमित डे, प्रशांत बगड़िया, भूपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, जगजीत सिंह, अंशुल जैन, प्राची मुसद्दी, मंजुश्री सिंह, आभा बगड़िया, रंजीता तर्वे, सोनाली तर्वे, नीति जैन, रेणु जैन, ऋतु रुंगटा, कविता राजगढ़िया, रंजीत कौर, यश तर्वे, उदित डालमिया, अतिशय जैन, ऋषभ छापरिया, हर्ष केडिया, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, कुमार गौरव, बिपिन चौधरी, सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों एवं कल्याण ज्वेलर्स के कर्मियों ने रक्तदान किया।
इस क्रम में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस एवं चार्टेड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर क्लब के चिकित्सक डॉ मोहम्मद आजाद, डॉ विनय गुप्ता, डॉ राम रतन केडिया, डॉ शशि भूषण चौधरी, डॉ विकास लाल, डॉ राहुल कुमार एवं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सौहेल अख्तर के अलावे चार्टेड अकाउंटेंट के रूप में सीए संजय शर्मा, एवं सीए प्रभाष कुमार दत्ता को सम्मानित किया गया।
शिविर को सफल बनाने में रोटरी गिरिडीह के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पीयूष मुसद्दी, सचिव रोहित जैन, शिविर संयोजक डॉ तारक नाथ देव, बिजय सिंह, राजेंद्र बगड़िया, प्रदीप डालमिया, राजन जैन, अमित गुप्ता, मनीष वर्णवाल, आशीष तर्वे, पूनम सहाय, दिलीप जैन, शरद रुंगटा, रतन डोकानिया, लक्खी गौरिसरिया, रवि चूड़ीवाला, चरणजीत सिंह, संतोष अग्रवाल, मनीष तर्वे, तरनजीत सिंह, रवि बगड़िया, विकास बसईवाला, सारंग केडिया, सुमित बगड़िया, नरेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, अभिषेक जैन, शंभु जैन, सुमन गौरीसरिया, कृति गुप्ता, निशा जैन, संगीता बसईवाला, श्वेता बगड़िया, रिप्सी जैन एवं ब्लड बैंक के कर्मियों का अहम योगदान रहा।

Comments are closed.