रोटरी ग्रेटर ने मातृत्व सेवा सदन में विश्व स्तनपान सप्ताह के मौके पर किया कार्यक्रम
प्रसूति महिलाओं के बीच किट का किया वितरण


गिरिडीह। रोटरी ग्रेटर के द्वारा रविवार को चैताडीह स्थित मातृत्व सेवा सदन विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एम्स देवघर से आई शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समीक्षा संथालिया के द्वारा नवजात शिशु की देखभाल किस तरह से किया जाय और स्तनपान के बारे में विस्तार से महिलाओं को जानकारी दी गई। डाक्टर समीक्षा ने बताया की माँ का दूध नवजात शिशु का सर्वाेत्तम आहार है और शिशु के जन्म के एक घंटे के अंदर ही स्तनपान शुरु कर देना चाहिए।

इस दौरान क्लब के द्वारा नवजात शिशु एवं प्रसूति महिलाओ के देखभाल के लिए किट का वितरण किया गया। वहीं कार्यक्रम में अध्यक्ष सीए शंकर अग्रवाल, सीए रवि गाडिया, कोषाध्यक्ष सीए दीपक संथालिया, पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, ई.अजय गुप्ता, सीए राकेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष राजन कुमार, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक छापरिया, पूर्व अध्यक्ष सुबोध मोदी, निक्की गाडिया, रितु संथालिया, मनीषा छापरिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.