Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रोटरी ग्रेटर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर संपन्न

गिरिडीह के अलावे दूसरे जिले से आए 50 लोगों का हुआ था पंजीयन, 35 लोगों को लगा कृत्रिम अंग

197

गिरिडीह। सामाजिक दायित्व का के तहत रोटरी गिरिडीह ग्रेटर द्वारा कोलकाता की महावीर सेवा संस्थान के सहयोग से ईश्वर स्मृति भवन में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया। शिविर में भेलवाघाटी, झलकडीहा, नावाडीह, राजधनवार, हंडाडीह, हरलाडीह, बोकारो, देवधर, बेगूसराय सहित अन्य स्थानों से आए 50 लोगों का पंजीकरण किया गया था। जिसमें 35 लोगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया गया। जिसके बाद सभी लोग खुशी खुशी अपने घर वापस चले गए। शिविर में देवघर में संचालित ब्रह्मचर्य आश्रम के गोशाला में रहने वाले 6 महिने के एक बछड़े का आगे का दाये पैर का सफलतापूर्वक कृत्रिम अंग प्रत्यारोपित किया गया।

 

शिविर के सफल संचालन में में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के जिलापाल, रो. विपिन्न चाचन एवं जिला प्रोजेक्ट समन्वयक रो. विकाश शर्मा, रोटरी धनबाद मिडटाउन का विशेष सहयोग रहा। वहीं शिविर के समापन कार्यक्रम को रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के संस्थापक अध्यक्ष रो. रघुनन्दन राधवन, संस्थापक सदस्य रो. रंजित लाल एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित सचिव गोपाल दास भदानी द्वारा संबोधित किया गया।

 

sawad sansar

शिविर को सफल बनाने महावीर सेवा सदन, कोलकता से आये हुए डा. शशि सुमन प्रभाकर एवं उनकी टेक्निकल टीम के अलावे क्लब के अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद, संयोजक दीपक संथालिया, सुजय राज गुप्ता, आकाश रोशन, अभिषेक छापरिया, सुबोध मोदी, विकाश शर्मा, बिकाश कुमार सिन्हा, उदयन बनर्जी, ज्योति प्रकाश गुप्ता, मनीष गुप्ता, प्रकाश कुमार दत्ता, ई.अजय गुप्ता, सुमित अग्रवाल, राजन कुमार, अमित गुप्ता, दीपक चिरानिया, डा. निखिल, सुदीप्तो समंता, रवि गाडिया, विशाल जैन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.