Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रैलिंग तोड़कर बराकर नदी में गिरा पाइप लोड ट्रेलर, नदी में तेज बहाव के बीच रातभर बोनट पर बैठा रहा चालक

ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने चालक को निकाला नदी से बाहर

148

गिरिडीह। लम्बे समय के बाद एक बार फिर गिरिडीह डुमरी रोड स्थित बराकर नदी में असंतुलित वाहन रैलिंग तोड़कर नदी में गिर गया। हालांकि इस घटना में किसी जान की हताहत नही हुई। घटना देर रात की बताई जा रही है। देर रात गोड्डा से गिरिडीह होते हुए रांची जा रहा पाइप लोड ट्रेलर पुल का रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। इस घटना में ट्रेलर का ड्राइवर बाल बाल बच गया। वह किसी तरह से ड्राइविंग सीट से निकलकर नदी के तेज बहाव से बचते हुए ट्रेलर के बोनट पर आ गया और मदद का इंतिजार करता रहा।

sawad sansar

इधर घटना कि जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दल बल के साथ बराकर नदी पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से ट्रेलर के चालक को बचाने में जुट गए। हालांकि नदी मंे पानी का तेज बहाव होने के कारण ग्रामीणों को ज़ब कोई सफलता नहीं मिली, तो सभी सुबह होने का इंतिजार करने लगे। इस बीच ड्राइवर ट्रेलर के बोनट पर ही रात भर रहा। वहीं अहले सुबह ग्रामीण तैरते हुए ट्रेलर चालक तक पहुंचे और उसे बाहर निकाला।

Comments are closed.