रेल पटरी पर फोटो खिंचवाने की खतरनाक भूल, ट्रेन की चपेट में आकर चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत
चक्रधरपुर मंडल के राजखरसावां-बडाबांबो रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा


राँची : चक्रधरपुर मंडल के राजखरसावां-बडाबांबो रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार शाम को ट्रेन की चपेट में आने से 48 वर्षीय रूईदाश हेंब्रम और उनके 5 साल के भतीजे माहीर की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा तब हुआ जब दोनों रेल पटरी पर बैठकर फोटो खिंचवा रहे थे। अचानक साउथ बिहार एक्सप्रेस आ गई और दोनों को रौंदते हुए निकल गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। रात होने के कारण शव के कुछ हिस्से बिखर गए, जिन्हें पुलिस ने ढूंढकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

Comments are closed.