Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रेलवे ब्रिज की जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने किया पचंबा-जमुआ मुख्य मार्ग जाम

जल्द सड़क मरम्मतिकरण नही होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

52

गिरिडीह। पचम्बा-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित रेलवे ब्रिज के जर्जर और गड्ढों से भरे सड़क में आवामगण में होने वाली फजिहत से परेशान स्थानीय लोगों ने सोमवार की सुबह सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक साल से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पचम्बा-गिरिडीह मुख्य मार्ग होने के कारण शहरी क्षेत्र के अलावे आस पास के दर्जनों गांव के हजारों लोग रोजाना इसी रास्ते से आवागमन करते हैं। बच्चे स्कूल जाने से लेकर मरीजों को अस्पताल ले जाने तक हर काम इसी मार्ग से होता है। खराब सड़क की वजह से राहगीरों को दुर्घटना का डर हमेशा बना रहता है।

ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। कहा कि यदी समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं की तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

 

इधर सड़क जाम की समस्या की जानकारी मिलते ही पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को मुश्किल से समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया।

Comments are closed.