Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रेलवे पुलिस ने डांड़ीडीह में संचालित कबाड़ी गोदाम में की छापेमारी, करीब 10 लाख से अधिक का रेलवे का पटरी बरामद

64

गिरिडीह। रेलवे पुलिस को मुफ्फसिल थाना पुलिस के सहयोग से चोरी के रेलवे का स्क्रैप बरामद करने में सफलता मिली है। आरपीएफ और मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना इलाके के डांडीडीह के भलगढ्ढा में गुड्डु खान के कबाड़ी के गोदाम में छापेमारी कर 20 फिट लम्बे 16 पीस रेल की पटरी बरामद की है। इस दौरान दोनों टीम ने कार्रवाई करते हुए गुड्डु खान के कबाड्डी के गोदाम से एक बाइक भी बरामद किया है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी गुड्डु खान फ़रार होने में सफल रहा।

इधर मधुपुर आरपीएफ के थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले कई महीनों से सूचना मिल रही थी की गिरिडीह में रेलवे का चुराया हुआ स्क्रैप खापाया जा रहा है। अपराधी योजना बनाकर पटरी का बड़ा स्टॉक चोरी करने की घटना को अंजाम दे रहे है। सूचना के आधार पर दोनों थानो की पुलिस ने गुड्डु कबाड़ी के गोदाम में छापेमारी कर पटरी जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख से अधिक है। कहा कि आरोपी गुड्डु खान के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

Comments are closed.