Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रेडक्रॉस भवन में हड्डी सह बॉडी फिटनेश जांच शिविर का हुआ आयोजन

100 से अधिक मरीजों का हुआ जांच व इलाज, दी गई निःशुल्क दवाईयां

262

गिरिडीह। रेडक्रॉस भवन में निःशुल्क हड्डी व बॉडी फिटनेश जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 61 लोगों की बीएमडी मशीन से हड्डी जांच की गई, जबकि आधुनिक बॉडी फिटनेश जांच मशीन से 42 लोगों की जांच की गई। शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने किया। वहीं कैडिला व न्यूट्रीचार्ज टीम के सहयोग से आयोजित शिविर में शहर के जानेमाने हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल लाल ने लगातार 3 घंटे तक मरीजों की जांच व इलाज की। शिविर के दौरान डॉक्टर द्वारा लिखी गई अधिकांश दवाइयां जरूरतमंद लोगों को रेडक्रॉस के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

मौके पर उपस्थित शिविर के संयोजक सह रेडक्रॉस गिरिडीह के चेयरमेन अरविंद कुमार ने कहा कि हर माह रेड क्रॉस भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। ताकि शहर के लोगों को सुलभ व जरूरी चिकित्सा सुविधा मिल सके। कहा कि आज के शिविर के आयोजन में डॉ विशाल लाल की अहम भूमिका रही। शिविर को सफल बनाने में उपचेयरमैन चरनजीत सिंह सलूजा, सदस्य रितेश सराक, पवन केडिया, मनोहर वर्मा समेत रेड क्रॉस की पूरी टीम का अहम योगदान रहा।

Comments are closed.