रिया अग्रवाल बनी झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय उपाध्यक्ष, मंच के लोगों ने दी बधाई


गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा गिरिडीह ईकाइ का नेतृत्व कर चुकी रिया अग्रवाल झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय उपाध्यक्ष चुनी गई है। दो दिन पूर्व जमशेदपुर में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में रिया अग्रवाल को प्रांतीय उपाध्यक्ष चुना गया।
मारवाड़ी युवा मंच की सुरभी शाखा के आतिथ्य में जमशेदपुर में आयोजित हुए दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में रिया अग्रवाल ने प्रंातीय उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। उन्होंने मंच के ही बेरमो शाखा के सदस्य श्रवण अग्रवाल उर्फ अजय अग्रवाल से अधिक मत लाकर प्रांतीय उपाध्यक्ष चुनी गई। बतौर प्रांतीय उपाध्यक्ष रिया अग्रवाल के अंतर्गत मंडल-पांच की गिरिडीह, गिरिडीह प्रेरणा, मधुपुर, देवघर, देवघर संकल्प, जामताड़ा, जामताड़ा समृद्धि, सरिया और बेरमो शाखा का कार्य क्षेत्र होगा।
रिया अग्रवाल के प्रांतीय उपाध्यक्ष चुने जाने पर गिरिडीह के बिहारी शर्मा, मुकेश जालान, राजेश जालान, राकेश मोदी, राहुल केडिया, अमित बसईवाला, रोहित अग्रवाल, रितेश मोदी, संजय शर्मा सहित मारवाड़ी युवा मंच के अलावे सामाजिक संगठनों ने उनको बधाई दी है।

Comments are closed.