Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रामनवमी महापर्व पर जय श्री राम के जयकारे से गूंजायमान हुआ गिरिडीह

अहले सुबह सड़को पर उमड़ी रामभक्तों की भीड़, डंके की आवाज पर दिखाया पराक्रम बड़ा चौक पर विहिप, मायुम सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा बनाया गया भव्य मंच सुरक्षा को लेकर सक्रिय दिखा पुलिस प्रशासन

963

गिरिडीह। मर्यादापुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव और शौर्य व पराक्रम का पर्व महारामनवमी गिरिडीह में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गुरुवार की अहले सुबह शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जय श्रीराम के जयकारे के साथ अखाड़ा निकाला गया। इस दौरान जहां एक ओर भगवान श्रीराम और बजरंगबली के भजनों से एक एक गली और चौक चौराहे गूंज रहे थे। वहीं डंके की आवाज राम भक्तो का जोश बढ़ा रहा था। भक्त बजरंगी ध्वज थामे भक्तों की भीड़ जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए शौर्य का प्रदर्शन कर रहे थे। रामभक्तो का यह जोश और उत्साह सालों बाद सड़कों पर देखने को मिला। पारंपरिक अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन के साथ लाठियो का अद्भुत खेल दिखाते हुए युवा खिलाड़ियों का जुनून देखने लायक था।


सुबह के अखाड़े में शहर के विभिन्न मुहल्लों के अखाड़ा समितियों के द्वारा अखाड़ा निकाला गया। जिसमें लाठी, तलवार समेत अन्य परंपरागत अस्त्रों के साथ युवा, बच्चे, बेटियां शामिल हुई और अखाड़े का प्रदर्शन करते हुए शहर के बड़ा चौक पहुंची। जहां विश्व हिन्दू परिषद, अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, मारवाड़ी युवा मंच सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा बनाए गए मंच से सभी अखाड़े का स्वागत किया गया। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के मंच में भाजपा नेता दिनेश यादव, संतोष गुप्ता, विहिप नेता शिवपूजन कुमार, गुड्डू यादव समेत कई लोग खेल का प्रदर्शन कर रहे रामभक्तो का उत्साह बढ़ा रहे थे।

sawad sansar

इस दौरान सुरक्षा को लेकर गिरिडीह पुलिस भी पूरी तरह से सक्रिय रही। जिला मुख्यालय के नगर, मुफ्फसिल और पचंबा थाना समेत जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस मौके पर अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ मुस्तैद दिखे। शहर के बड़ा चौक में एसडीएम श्रीप्रकाश और डीएसपी अंकिता राय के साथ नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद अर्धसैनिक बलों के साथ तैनात थे। इस दौरान सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से अखाड़ों पर नज़र रखी जा रही थी।

Comments are closed.