Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रामनवमी को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने की बैठक, लिए कई निर्णय

38

गिरिडीह। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा मंगलवार को मोदी धर्मशाला में रामनवमी पूजा अखाड़ा को लेकर एक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अश्विनी भदानी ने की। वही बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश मोदी, विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, मंत्री डब्लू रवानी, नगर महामन्त्री उदय चन्द्रवंसी,हिन्दू हेल्पलाइन के अध्यक्ष राम गुप्ता, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु सहित अन्य कार्यकर्ता व कई आखाड़ा समिति के लोग शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से अखाड़ा के संचालन को लेकर चर्चा की गई और उसकी रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि रामनवमी पूजा अखाड़े के संचालन को लेकर एक सुसंगत योजना बनाई जाएगी, ताकि इस धार्मिक आयोजन का आयोजन समर्पण और श्रद्धा के साथ किया जा सके। इस दौरान पूर्व नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी ने बताया कि सभी अखाड़ा समितियों के लिए मेडिकल की भी व्यवस्था की गई है।

बैठक में उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, महामन्त्री पंकज पांडेय, मंत्री कुंदन केशरी, कार्यसमिति सदस्य शुभम झा, नगर अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष अमन जी, महामंत्री रौनक, आदर्श राज, सुरेश रजक सहित कई लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.