Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा को लेकर मुफ्फसिल थाना में हुई शांति समिति की बैठक

एसडीएम व पुलिस अधिकारियों ने लोगों से की सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील

75

गिरिडीह। रामनवमी और चैत्र नवरात्री को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी एहतियात बरते जा रहे है। इस क्रम में जिला प्रशासन के साथ साथ सभी में शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों से सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की जा रही है। गुरुवार को मुफ्फसिल थाना में सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व डीएसपी नीरज सिंह की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और मुखिया भगीरथ मंडल, मुखिया शिवनाथ साव, मोहम्मद तौकीर, निर्भय सिंह, मुन्ना साहू, अब्दुल सतार, नरेश यादव समेत कई सदस्य शामिल हुए। बैठक में सदस्यों ने अपने अपने इलाके में व्याप्त पानी व बिजली से संबंधित परेशानियों से अवगत कराया। वहीं नवमी अखाड़ा के दौरान संवेदनशील इलाकों में पुलिस जवानो कि तैनाती की मांग की।

बैठक के दौरान सदर एसडीएम सहित पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि अखाडा निकलने के दौरान कोई परेशानी नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि पर्व के दौरान लाइट की पूरी व्यवस्था की जायेगी। इस दौरान अधिकारियों ने समिति के लोगों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए लोगों के बीच सौहार्द स्थापित करने की बात कही।

Comments are closed.

Light
Dark