Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

राजद के आज बड़ा आयोजन, तेजस्‍वी यादव जारी करेंगे बिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड

लालू यादव के उपस्थिति पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में राजद प्रमुख भी शिरकत करेंगे. डाक्टरों से बात चल रही है, अगर उन्होंने सलाह नहीं दी तो लालू यादव के भाषण की रिकार्डिंग सुनाई जाएगी. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि यह आयोजन गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में आज दोपहर 12 बजे से होगा.

0 363

PATNA : बिहार में पांच जून यानी आज की तारीख राजनीति के लिए बेहद अहम है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह एलान किया था कि पांच जून को पटना के बापू सभागार में महागठबंधन का एक बड़ा प्रतिनिधि सम्मेलन होगा. संपूर्ण क्रांति दिवस पर महागठबंधन के सभी दल अपनी एकता दिखाएंगे. राजद के अलावा वाम दलों की भागीदारी होने की भी बात कही जा रही है. इसमें राज्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा.

लालू यादव के उपस्थिति पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में राजद प्रमुख भी शिरकत करेंगे. डाक्टरों से बात चल रही है, अगर उन्होंने सलाह नहीं दी तो लालू यादव के भाषण की रिकार्डिंग सुनाई जाएगी. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि यह आयोजन गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में आज दोपहर 12 बजे से होगा. इसमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, भाकपा के डी. राजा, माकपा के सीताराम येचुरी एवं भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्या समेत अन्य कई नेता शामिल रहेंगे. इस रिपोर्ट कार्ड में राज्य सरकार के कामकाज का हिसाब रहेगा. वहीं रोजगार पर ज्यादा जोर रहेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.