Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रांची में समारोहपूर्क मनाया गया विश्व रक्तदाता दिवस, सम्मानित किये गए कुछ विशेष रक्तदाता व संगठन

गिरिडीह से रिंकेश कुमार व कविता राजगढ़िया को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित

260

रांची : विश्व रक्तदाता दिवस की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर रांची के नामकुम स्थित आईपीएच भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में झारखंड के विभिन्न जिलों से चयनित रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।

समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार, एनआरएचएम के निदेशक आलोक त्रिवेदी, झारखंड रेड क्रॉस के अध्यक्ष सीनियर आईएएस पवन कुमार सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान झारखंड के सभी जिलों से विशेष रूप से आमंत्रित किए गए रक्तदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने वाले रक्तदाताओं और बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले संगठनो के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस क्रम में 70 से अधिक बार रक्तदान कर चुके गिरिडीह के रिंकेश कुमार व महिला रक्तदाता कविता राजगढ़िया को भी प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर नवनियुक्त 20 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया।

रांची में समारोहपूर्क मनाया गया विश्व रक्तदाता दिवस, सम्मानित किये गए कुछ विशेष रक्तदाता व संगठन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज का दिन रक्तवीरों का दिन है, जो हमेशा अपने रक्त का दान कर दूसरे को जिंदगी देने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि सुबह से शाम तक दूसरे की जिंदगी के बारे में सोंचने वाले लोग ही रक्तदान करते हैं, क्योंकि वे दूसरे को जीवन दान देने के लिए कटिबद्ध होते हैं। वहीं झारखंड रेडक्रॉस के अध्यक्ष आईएएस पवन कुमार ने कहा कि पूरे झारखंड में 70 ब्लड बैंक के यूनिट है जिनके माध्यम से मरीजों को रक्त की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने कहा कि इन ब्लड बैंक के संचालन में रक्तदाताओं का अहम योगदान होता है, जो समय समय पर रक्तदान कर रक्त की जरूरतों को पूरा करते हैं।

Comments are closed.