रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले संगठनों को किया गया सम्मानित
स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आएं लोग: उपायुक्त

गिरिडीह। रक्तदान के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले सामाजिक संगठनों को सम्मानित करने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता और रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार के संचालन में आयोजित समारोह में विगत वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले विभिन्न संगठनों और रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।
इस क्रम में रक्तदान के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले कबीर ज्ञान मंदिर, मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, सीसीएल, जामा मस्जिद कमेटी, पवित्री हॉस्पिटल, नवजीवन नर्सिंग होम, गोवर्धन लाल नर्सिंग होम, शिवम क्लीनिक, रोटरी क्लब, लायंस क्लब जागृति, नरेंद्र सिन्हा फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक, जिओ ऑफिस, सहयोग समिति सिहोडीह समेत 51 संस्थाओं व सामाजिक संगठनों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री यादव ने लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि गिरिडीह में रक्त के जरूरतमंदों की अच्छी खासी संख्या है, जिसको रक्त की उपलब्धता के लिए नियमित रक्तदान शिविर के आयोजन की जरूरत है।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ जफरुल्ला, डीएस डॉ प्रदीप बैठा, रेड क्रॉस के सचिव विवेश जालान, मदनलाल विश्वकर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।

