योगेश्वर शर्मा बने बीएनएस डीएवी बुलाकी रोड के नए प्राचार्य


गिरिडीह। शहर के बुलाकी रोड में संचालित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के नए प्राचार्य के रूप में योगेश्वर शर्मा ने पदभार ग्रहण किया है। डीएवी मैनेजिंग कमेटी की अनुशंसा पर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री शर्मा 1995 में दिल्ली से गिरिडीह आए थे और यहाँ एक संस्कृत शिक्षक के रूप में अपनी सेवा की शुरुआत की थी। 2001 में सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी विद्यालय की स्थापना के बाद उन्होंने समय-सारणी विभाग एवं परीक्षा पाठ्य सहगामी विभाग के प्रभारी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2012 से वे उप-प्राचार्य के रूप में कार्यरत रहे। विद्यालय को शून्य से शिखर तक पहुँचाने वाले प्राचार्य डॉ. प्रवीर हाज़रा के सेवा-निवृत्त होने के बाद नवम्बर 2024 से श्री शर्मा कार्यवाहक प्राचार्य की भूमिका में थे।
डीएवी मैनेजिंग कमेटी द्वारा 1 अप्रैल 2025 से बीएनएस डीएवी के दोनों विद्यालय सिरसिया एवं बुलाकी रोड को अलग-अलग विद्यालय के रूप में मान्यता दी गई। सिरसिया स्थित विद्यालय के प्राचार्य के रूप में सचिन गर्ग ने कार्यभार संभाला है, जबकि बुलाकी रोड विद्यालय की कमान योगेश्वर शर्मा को सौंपी गई है। श्री शर्मा की गिनती एक मृदुभाषी, कुशल प्रबंधक, विद्वान एवं प्रेरक शिक्षक के रूप में होती है।

Comments are closed.